भारतीय किसान संघ ने 19 से 21 फरवरी 2016 तक तीन दिवसीय अखिल भारतीय अधिवेशन तथा 18 फरवरी 2016 से राष्ट्रीय कृषि मेला जो कि मुहाना मण्डी, सांगानेर, जयपुर में होने वाला है। वहां विधिवत भूमि पूजन कर अधिवेशन की तैयारीयों की शुरूआत की कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री संग्राम सिंह, अधिवेशन संयोजक श्री बद्री नारायण, श्री माणक, प्रदेश अध्यक्ष श्री मणिलाल, प्रान्तीय महामंत्री जगदीश, महिला प्रमुख मंजु दीक्षित, प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमराज, जिला अध्यक्ष छोगालाल, जिला मंत्री प्रभाकर शर्मा ने आस पास के गाँवों के सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ मुहाना मण्डी स्थित अधिवेशन स्थल पर विधिवत हवन पूजन कर तैयारियों कि शुरूआत कर विभिन्न प्रान्तों एवं प्रदेशो से आने वाले लगभग 10,000 प्रतिनिधियों के रहने खाने कि तैयारियों के साथ राजस्थान के प्रसिद्ध ‘‘पधारो म्हारे देश’’ को चरितार्थ करते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहकर अधिवेशन को सफल बनाने की शपथ ली।