प्रेस विज्ञप्ति


आज दिनाकं 27 सितम्बर 2017 की भारतीय किसान सघ्ं के प्रतिनिधियों एवं सरकार के मंत्री समूह के मध्य 19 जून को हुई समझौता वार्ता मे तय बिन्दुओं  पर कार्यवाही के सम्बन्ध मे समिक्षा वार्ता मे चर्चा हुई। जिसमे किसान संघ के प्रदेश महामंत्री कैलाश गन्दालेीया, प्रदेशमंत्री प्रवीण सिंह चैहान, प्रदेश उपाध्यक्ष हीरालाल चैधरी, छोगालाल सैनी, जोधपुर प्रान्त महामंत्री जब्बरसिहं तलवाडा़, जोधपुर  प्रान्त जैविक प्रमुख तुलछाराम सिंवर व प्रदेश संगठन मंत्री कृष्णमुरारी एवं मंत्री समूह में गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारीया की अध्यक्षता मे कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, सिंचाई मंत्री डॉ रामप्रताप, राजस्व मंत्री अमराराम चैधरी, सहकारीता मंत्री अजयसिहं किलक के साथ वार्ता हुई जिसमे कृषि व किसानों के विषय मे आगामी विधानसभा सत्र मे विशेष चर्चा हतेु एक दिन तय करने, 5 अक्टूम्बर से समर्थन मूल्य पर मूगं, मूंगफली, उडद़ व सोयाबीन की खरीद शुरू करने, फसल बिमा में सुधार हतेु कमेटी गठीत कर 4 अक्टुम्बर को कमेटी की पहली बैठक तय की गई तथा सभी कृषि मण्डीयो में इलेक्ट्रोनिक काटें लगाने व प्लेटफार्म पर कब्जे हटाने के कार्य मे प्रगती पर प्रतिनिधिमण्डल ने संतोष  व्यक्त किया।

सिंचाई विभाग द्वारा संभाग  स्तर पर जयपुर, जोधपुर व उदयपुर मे रिवर लिंकेज ( नदी से नदी जाडे़ो परियाजेना) कमेटिंयों का गठन किया गया। विधुत विभाग से सम्बन्धित मुद्दो पर 28 सितम्बर को उर्जा मंत्री व विभाग के आला अधिकारीयो ंके मध्य संगठन प्रतिनिधियों के साथ वार्ता होगी।