
भारतीय किसान संघ का 12 वा राष्ट्रीय अधिवेषन त्रेवार्षिक (2019-21)आखिल भारतीय कार्यकारिणी निर्वाचन के साथ 24.02.2019 को सम्पनः हुआ। जिसमें माननीय श्री अन्ना साहीब मुर्कुटे चुनाव निर्वाचन अधिकारी रहे। तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेषन 22.02.2019 को वडोदरा में शुरू हुआ था। प्रथम दिवस केन्द्र सरकार की विभिन्न किसान नितियों का सवागत किया गया।

भारतीय किसान संघ ने 8 जनवरी 2019 को राष्ट्रीय स्तर पर जो आन्दोलन किया था ‘कर्ज माफी किसान की समस्या का समाधान नही है इसलिए सरकार को जो भी सहायता राषि हो सीधे किसान के खाते में दें ’ को केन्द्र सरकार ने मान्य करते हुए किसान सम्मान निधी योजना को राष्ट्रीय स्तर पर लागू किया।

किसान संघ के माध्यम से जैविक कृषि प्रषिक्षण वर्ग में जैविक कृषि करने वाले जैविक किसानों और देषी बीज सरक्षण करने वाले किसानों को पदमश्री पुरस्कार मिलना, देष के लिए व किसानों के लिए एक बहुत ही सराहनीय कार्य सरकार के द्वारा किया गया।
प्रस्ताव 1 - पुलवामा के सभी शहीदों को विनम्र श्रद्वांजलि।
प्रस्ताव 2 - भारतीय किसान की अखिल भारतीय प्रतिनिधी सभा में यह प्रस्ताव पारित कर सरकार से मांग कि गई कि देष के किसानों के उत्थान के लिए दुग्ध नीति बनाई जाए, ताकि दुग्ध किसानों की आय का स्त्रोत बन सकें जिसके माध्यम से भूमिहीन किसानों का एक बहुत बडा वर्ग दुग्ध व्यसाय अपनाकर आय का प्रमुख स्त्रोत बना सकें और सरकार दुग्ध का भी समर्थन मूल्य घोषित करें।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी - 2019 से 2021
अध्यक्ष - श्री आई एन बसवे जी गोड़ा, तेलंगाना
महामंत्री - श्री बद्रीनारायण जी चौधरी, राजस्थान
कोषाध्यक्ष - श्री युगल किशोर जी,उत्तरप्रदेश
उपाध्यक्ष - श्री प्रभाकर केलकर, मध्यप्रदेश, श्री भयाराम मौर्य, श्री अम्बुभाई पटेल, गुजरात,
श्रीमती विमला तिवारी
मंत्री - श्री मोहिनी मोहन मिश्र, श्री बृज किशोर, श्री साईं रेड्डी, श्री पेरुमल
जैविक प्रमुख - श्री रतनलाल डागा
सह जैविक प्रमुख - श्री ठाकुर धर्मपालसिंह
कार्यालय प्रमुख - श्री चंद्रशेखर
संगठन मंत्री- श्री दिनेश दत्तात्रेय कुलकर्णी
सह संगठन मंत्री - श्री गजेन्द्रसिंह
कार्यकारिणी सदस्य - श्री कृष्ण मुरारी, जयपुर, श्री राजवीरसिंह, जयपुर, श्री मणिलाल लबाणा, चित्तौड़, श्रीमति मंजू दीक्षित, जयपुर
श्री पृथ्वीसिंह वत्स, दिल्ली, श्री प्रमोद चौधरी, श्री ई नारायण कुट्टी, केरल,
श्री मगन भाई पटेल, गुजरात, श्री विशाल चन्द्रावत, छत्तीसगढ़, श्री मोली तुपे
श्री मा. ओमसिंह चौहान, श्री रामभरोसीया बासोतिया, मध्यभारत
श्री कुमारस्वामी, आंध्रप्रदेश, श्री गणेशन, तमिलनाडू ,श्री रामूजी, तेलंगाना
श्री दादा लाड, महाराष्ट्र, श्री शिवकांत दीक्षित, श्री भानु थापा, बंगाल,
श्री विश्वेश्वर दास, उड़ीसा, श्री लीलाधर, पंजाब श्री सोनपाल जी,
श्री प्रकाश नारायण तिवारी, श्री भगतराम पटियाल, हिमाचलप्रदेश
श्रीमति वीणा सतिश, द कर्नाटक, श्री जीवन भाई पटेल, गुजरात
श्री राजेन्द्र पालीवाल, मालवा ,श्री कुरूसात्र तिमूरु, श्री जलपती राव, तेलंगाना
श्री सुंदरराजन, तमिलनाडु, श्रीमति सुशीला विश्नोई, पंजाब, श्री ध्रुवनारायण, झारखंड।
(राजीव दीक्षित)
प्रांत प्रचार प्रमुख
भारतीय किसान संघ, जयपुर
मो. 9414044596